रेलवे ने घोषित किया टेक्नीशियन-एएलपी भर्ती परीक्षा का परिणाम
RRB ALP/ Technician Result,Cutoff Stage II Exam Syllabus 2018
Railway Recruitment Board (RRB)
RRB Railway has Uploaded Result, Stage II Exam Syllabus for the Post Of Assistant Loco Pilot ALP, Technician Recruitment 2018.Those Candidates who have Applied for this Recruitment Can Download Result, Cutoff and Stage II Exam.
Railway Recruitment Board (Ministry of Railway)
Assistant Loco Pilot ALP, Technician Recruitment 2018
Useful Important Links
Download All Stage RRB Result 2018 Click Here
Login to View Your Score Card Click Here
Official Website
http://www.rrcb.gov.in/rrbs.html
http://www.rrbahmedabad.gov.in
Download Second Stage New Exam Notice as on 02/11/2018
रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार 2 नवम्बर की देर शाम टेक्नीशियन-एएलपी के कम्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी) के प्रथम चरण के परिणाम की घोषणा कर दी है. यह परिणाम परीक्षार्थी अपने संबंधित रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि रेलवे ने ग्रुप सी असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का प्रथम चरण का रिजल्ट शुक्रवार 2 नवम्बर की देर शाम घोषित कर दिया गया. इस परीक्षा में लगभग 66 हजार पदों के लिए 09 अगस्त से 04 सितंबर के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी. करीब 47 लाख अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी. उम्मीदवार अपने-अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. लॉग इन करके उम्मीदवार मास्टर क्वेश्चन पेपर व फाइनल आंसर-की भी देख सकते हैं. यह उम्मीदवार वेबसाइट पर 11 दिसंबर 2012 तक देख सकेंगे.
कटऑफ माक्र्स भी जारी
रिजल्ट के साथ-साथ सभी आरआरबी की वेबसाइट पर कटऑफ मार्क्स भी जारी किए गए हैं. प्रथम चरण में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब द्वितीय चरण के सीबीटी एग्जाम में बैठना होगा. ये परीक्षा 12 दिसंबर से 12 जनवरी 2019 के बीच होगी. प्रथम चरण में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को परीक्षा शहर व तिथि की सूचना 10 दिन पहले दी जाएगी. इसके एडमिट कार्ड भी परीक्षा तिथि से चार-चार दिन पहले जारी किए जाएंगे.
No comments:
Post a Comment
"Candidate can leave your respective comment in comment box. Candidate can share any Query.
Our Panel will Assist you." - www.MySarkariResult.in